समाज | 5-मिनट में पढ़ें
जामा मस्जिद न इमाम बुखारी की है, न मोदी जी की. देश की धरोहर का ख्याल तो सबको रखना है!
पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मस्जिद को देखभाल की सख्त जरूरत है. साथ ही अपने पत्र में उन्होंने ये भी बताया है कि 1956 से एएसआई द्वारा समय-समय पर इसकी मरम्मत की जाती है. सवाल ये है कि क्या जामा मस्जिद की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार और अहमद बुखारी की है ?
सियासत | 3-मिनट में पढ़ें



